तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है

बाबा मेरे बाबा,
भोले मेरे बाबा……
किस्से मांगे कहा जाये किस्से कहे,
और दुनिया में दाता बड़ा कौन है,
सबका दाता है तू सबको देता है तू,
तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है…..

आई कठिनाई तो साथ तेरा मिला,
हर किनारा तेरा साथ पाके मिला,
दूर करता है पल में परेशानिया,
और दुनिया में रक्षक बड़ा कौन है……

तेरे दर पे जो आशाएं लेके चला,
बेसहारा संभाला है तूने सदा,
हर सफर में बना तू मेरा आसरा,
और दुनिया में साथी बड़ा कौन है…….

श्रेणी
download bhajan lyrics (506 downloads)