स्थाई- डम डम डमरू है बाजे, भोले की धुन में नाचे
वो तो भोला मस्त मलंग है, भक्त भी उसके बम बम बम है
अंतरा - सावन का महीना ये आया, भक्त भी कावड़ लेके आया
भांग धतूरा भोग लगायें, बाबा को सब भक्त मनायें
डम डम डमरू है बाजे, भोले की धुन में नाचे
अंतरा- नंदी पे भोले जी आये, संग में गौरा जी को लाये
देव भी नाचे, भूत भी नाचे, सारे गाएं बम बम भोले
डम डम डमरू है बाजे, भोले की धुन में नाचे
अंतरा - मोंटी शर्मा कावड़ लाया, झूम झूम दीपक ने गाया,
केदारनाथ में - बम भोले
अमरनाथ में - बम भोले
बद्रीनाथ में - बम भोले
हरिद्वार में - बम भोले
बम भोले .................भोले........!