ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ

ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....

सुसर दियो तो दशरथ जैसा,
ओ मेरे भोले नहीं तो बिल्कुल दीजो टाल,
बुढ़ापा दीजो मत ना रे,
ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....

सास दीजो तो कौशल्या जैसी,
ओ मेरे भोले नहीं तो बिल्कुल दीजो टाल,
बुढ़ापा दीजो मत ना रे,
ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....

देवर दीजो तो लक्ष्मण जैसा,
ओ मेरे भोले नहीं तो बिल्कुल दीजो टाल,
बुढ़ापा दीजो मत ना रे,
ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....

जेठ दीजो तो बलदाऊ जैसा,
ओ मेरे भोले नहीं तो बिल्कुल दीजो टाल,
बुढ़ापा दीजो मत ना रे,
ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....

पति दीजो तो ऐसा दीजो,
ओ मेरे भोले सारी उमर निभावे साथ,
बुढ़ापा दीजो मत ना रे,
ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....

मन मेरा सत्संग में लगाइए,
ओ मेरे भोले जो भजन करूं दिन रात,
बुढ़ापा दीजो मत ना रे,
ओ मेरे भोले मैं जोडू दोनों हाथ बुढ़ापा दीजो मत ना रे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (414 downloads)