सतगुरू के दर्शन कर लो

सतगुरू के दर्शन कर लो,
आजो खाली झोली भर लो...

मन मंदिर में मेरे प्रभु के, नाम का फूल खिलेगा,
श्रद्धा भगति जितनी होगी, उतना प्यार मिलेगा,
प्रेम से आओ प्रभु चरणों में अपना मस्तक धरलो,
आजो खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो....

उसकी रहमत से मिलता है सतगुरु दर रूहानी ,
सब कुछ देने वाले एक है आनंदपुर के वाली
सारा जीवन करदो अर्पण, सतगुरू दा दर पर चल लो,
आजो खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो....

जय जयकार करो दाता के बोलो मीठी बोली,
हारावाले दाता सुनते सब संगता दी बोली,
जो भी कभी न सोचा होगा, ऐसा तुम पा वर लो,
आजो खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो....
download bhajan lyrics (430 downloads)