दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का

दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार हो गया,
सुखी परिवार हो गया मेरा गुरु की किरपा से परिवार हो गया,
दीदार हो गया........

कब से तरस रही थी अखियां दीदार को,
सुन लो मेरी भी विनती सुन लो पुकार को,
मुझे तो प्यार हो गया देखा मुखड़ा गुरु का प्यार हो गया,
दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार हो गया,

पाया न दूर रह के सब कुछ लुटा दियां,
तेरी शरण में आया अपना मिटा दिया,
गुरु जी से प्यार हो गया देखा मुखड़ा गुरु का प्यार हो गया,
दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार हो गया,
download bhajan lyrics (845 downloads)