हम पर किया बड़ा उपकार

सतिगुरु जी के चरणों में है दंडवत बारम बार
हम पर किया बड़ा उपकार

भूले हुए थे रस्ता दिखाया जीवन पथ पर चलना सिखाया
ऊँगली पकड़ कर कदम कदम पर अच्छे बुरे का ज्ञान कराया
जीवन से अनधिकार मिटा कर कर दियां बेडा पार
हम पर किया बड़ा उपकार

सातविक भोजन करना सिखाया दूर व्यंजनों से हम को बचाया
छमा दान अनमोल बताया प्रो उपकार का मार्ग दिखाया
धन ढोलत मोह माया त्याग कर करते सब से प्यार
हम पर किया बड़ा उपकार

सतगुरु जी के दर है आकर
सतगुरु जी की गाथा गाये
सतगुरु जी की किरपा से है जीवन अपना सफल बनाये
नत मस्तक हो कर चरणों में वन्दन बारम बार
हम पर किया बड़ा उपकार
download bhajan lyrics (586 downloads)