सारी संगत बोले जय जयकारा

बाजे सतगुरू दर पे नगाड़ा,
के होली आई आरा रा रा,.
सारी संगत बोले जय जयकारा
के होली आई आरा रा रा....

सतगुरु को हम रंग लगाए,
दर्शन पाने प्रभु दर जाए,
भरी सतगुरु मारी पिचकारी
के होली आई आरा रा रा....

हारा वाला मेरा सब तो प्यारा,
गल विच रेंदी फुला दी माला,
दर्शन दे रहे सतगुरु प्यारा,
के होली आई आरा रा रा....

हारा वाला मेरा प्यारा लागे,
भक्ति के रंग में सबको भीगा दे
आनन्द का देखो नजारा,
के होली आई आरा रा रा....

download bhajan lyrics (652 downloads)