जुड़ गई है मन की तार तुमसे

जुड़ गये है मन की तार तुमसे,
शक्तियां मिल रही अपार तुमसे,
भाग्ये के द्वारे खुले हम को हमारे मिले,
आये जीवन में ये बाहर तुमसे ओ बाबा,
जुड़ गये है मन की तार तुमसे,

माता पिता सतगुरु सखा तुम्ही तो इक हमारे हो,
शिक्षक तुही रक्षक तुम्ही दिल के तुम ही सहारे हो,
मिला सारे रिश्तो का प्यार तुमसे ओ बाबा,
जुड़ गये है मन की तार तुमसे,

दुनिया से दूर तारो के गाव,
तुम मुझे ले आये हो काँटों से दूर फूलो की छाव,
में मुझे बिठाये हो किनारों की बाहों का हाल तुम से ओ बाबा,
जुड़ गये है मन की तार तुमसे,
download bhajan lyrics (1054 downloads)