दाता जी मैं फकीर हो गया

पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,
दाता जी मैं फकीर हो गया,
फकीर हो गया मैं फकीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे....

रात दी उडीक नहियो दिन दी वी होश ना,
बस तेनु मिलने दा दिल विच जोश आ,
तेरे चरना च ला ले ने डेरे,
दाता जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे....

जेह्नु वी तेरा रंग चड़ जाये दाता,
कोई वी न फेर ओहनू रंग पाये दातिया,
दूर चिंता दे होये ने हनेरे,
दाता जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे.....

किसे दी नही लोड़ मैनु किसे दी ना चाह ऐ,
दर्शी निमानेया ने मली तेरी राह ऐ,
नजर आवे तू चार चुफेरे,
दाता जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे....
download bhajan lyrics (414 downloads)