मैं तो लायी चुनरिया लाल

मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे,
तेरी ममता का, तेरी ममता का चलता है राज,
माता सारे संसार पे,
माता सारे संसार पे,
ओ मैया सारे संसार पे,
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे.....

लाल चुनरिया में मोती लगाए,
उस पर ये झिलमिल सा गोटा सजा है,
आया गोटे से, आया गोटे से कैसा निखार,
माता तेरे श्रृंगार पे,
ओ माता तेरे श्रृंगार पे,
भवानी तेरे श्रृंगार पे,
आया गोटे से कैसा निखार,
माता तेरे श्रृंगार पे,
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे.....

तेरे द्वारे पे मैया, हज़ारों खड़े,
ओ माता कहकर जो आया,
वो भव से तरे,
मेरा भी तो,
मेरा भी तो है अधिकार,
मेरा भी तो है अधिकार माता तेरे प्यार पे,
माता तेरे प्यार पे,
भवानी तेरे प्यार पे,
तेरे भक्तों का है अधिकार,
माता तेरे प्यार पे,
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे......
download bhajan lyrics (365 downloads)