एक तुम्हीं आधार सद्गुरु

एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार...

जब तक मिलो ना तुम जीवन में,
शांति कहां मिल सकती मन में,
खोज फिरा संसार सतगुरु एक तुम्हीं आधार,
एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार...

कैसा भी हो तेरन हारा,
मिले ना जब तक शरण सहारा,
हो ना सका उस पार सतगुरु एक तुम्हीं आधार,
एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार...

हे प्रभु तुम ही विविध रूपों में,
हमें बचाते भव कुपो से,
ऐसे परम उदार सतगुरु एक तुम्हीं आधार,
एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार...

हम आए हैं द्वार तुम्हारे,
अब उद्धार करो दुख हारे,
सुन लो दास पुकार सतगुरु एक तुम्हीं आधार,
एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार...

छा जाता जग में अंधियारा,
जब पानी प्रकाश की धारा,
आया तेरे द्वार सतगुरु एक तुम्हीं आधार,
एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार...
download bhajan lyrics (503 downloads)