आरती भागवत की भाग्य में

आरती भागवत की भाग्य में है हमारी,
आओ हम मिलकर करें,
पूरे जीवन में हमारी....

ज्ञान वैराग्य यही है भक्ति आधार यही है,
सत्य का सार यही है मंगलाचार यही है,
मंगलम हो रही,
मिले शुभ लाभ हमारी,
आरती भागवत की....

मिलेंगे बांके बिहारी मिटेंगे कष्ट हमारी,
अवध के राम मिलेंगे करे कल्याण हमारी,
धन्य अब हो रही,
देखो जीवन यह हमारी,
आरती भागवत की....
श्रेणी
download bhajan lyrics (364 downloads)