हैं सारे जग के रखवाले

हैं सारे जग के रखवाले कन्हैया राधिका रानी,
मेरे नैनों के हैं तारे कन्हैया राधिका रानी ॥

कहो प्यारे कहाँ जायें, भुलाकर अब शरण तेरी,
चरण रज में ही रख लो तुम, कन्हैया राधिका रानी॥
मेरे नैनों के हैं तारे.....

मेरे हो तुम तुम्हारा मैं, यही बस बात काफी है,
तुम्हारा ही है ये जीवन, कन्हैया राधिका रानी॥
मेरे नैनों के हैं तारे.....

उबारे अनगिनत पापी, उद्धारे कई अधम हमसे,
बिसारे हो क्यों पन अपना, कन्हैया राधिका रानी॥
मेरे नैनों के हैं तारे.....

ना हो कुछ मान अब मन में, बस इतनी मान लो मेरी 
अह्म् सब दिल से मिट जायें, कन्हैया राधिका रानी॥
मेरे नैनों के हैं तारे.....

दीवाने बन गए तेरे, तो फिर दुनिया से क्या मतलब,
तेरी गलियों में आ बैठे, कन्हैया राधिका रानी॥
मेरे नैनों के हैं तारे.....

ना जब तक श्याम अपनायें, किशोरी ना करे करूणा 
पुकारे जायेंगें हर पल, कन्हैया राधिका रानी॥
मेरे नैनों के हैं तारे कन्हैया राधिका रानी,
हैं सारे जग के रखवाले कन्हैया राधिका रानी,
मेरे नैनों के हैं तारे कन्हैया राधिका रानी ।

चरण रज में ही रख लो तुम, कन्हैया राधिका रानी।
तुम्हारा ही है ये जीवन, कन्हैया राधिका रानी।
बिसारे हो क्यों पन अपना, कन्हैया राधिका रानी।
अह्म् सब दिल से मिट जायें, कन्हैया राधिका रानी।
तेरी गलियों में आ बैठे, कन्हैया राधिका रानी।
पुकारे जायेंगें हर पल, कन्हैया राधिका रानी।
मेरे नैनों के हैं तारे कन्हैया राधिका रानी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)