प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार

चाहे जितनी उम्र हमारी पर माँ के है बच्चे सारे,
आओ याद करे पहाड़ा वाली को गिन कर आज पहाड़े....

दो एक दो दो दूनी चार प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार,
दो एक दो दो दूनी चार प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार,
दो तियाँ छह दो चौके आठ देखो देखो जी मैया जी की ठाठ,
दो तियाँ छह दो चौके आठ देखो देखो जी मैया जी की ठाठ,
दो एक दो दो दूनी चार प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार,
चोला लाल मैया जी का चोला लाल लाल……..

मैया की महिमा है बड़ी महान,
जय कारे से गूंजता है सारा जहान,
शेरा वाली मैया तेरी ऊँची है शान,
बच्चो को ममता का देती वरदान,
लाल है बिंदिया लाल है चुनरिया जय हो……….

लाल है बिंदिया लाल है चुनरिया,
लाल करे कमाल लाल लाल,
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल…….

दो एक दो दो दूनी चार प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार,
चोला लाल मैया जी का चोला लाल लाल……
download bhajan lyrics (423 downloads)