कावड़ियों का लग गया मेला

बोलिये शंकर भगवान की जय हो...

कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
भोले का रंग केसरिया भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
आया सावन का मस्त महीना भोले का रंग केसरिया....

गौरा मैया तो टीके वाली,
टीके वाली वो तो बिंदिया वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया....

गौरा मैया तो झुमको वाली,
झुमको वाली मैया नथनी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया…..

गौरा मैया तो हारो वाली,
हारो वाली वो तो माला वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….

गौरा मैया तो चुडे वाली,
चुडे वाली वो तो मेहँदी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….

गौरा मैया तो लहंगा वाली,
लहंगा वाली वो तो चुनर वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….
श्रेणी
download bhajan lyrics (603 downloads)