जरा डमरू बजा दो भोले जी

आने वाली आने वाली आने वाली है,
जरा डमरू बजा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
गौरा मैया आने वाली है, गौरा मैया आने वाली है,
जरा डमरू बजा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है....

कोई गौरा का टीका ले आओ कोई गौरा की नथनी ले आओ,
लाल सिंदूर लगा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
हो जरा डमरू बजा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
आने वाली आने वाली आने वाली है.....

कोई गौरा की चूड़ी ले आओ कोई गौरा के कंगन ले आओ,
लाल मेहँदी लगा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
हो जरा डमरू बजा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
आने वाली आने वाली आने वाली है.....

कोई गौरा की पायल ले आओ कोई गौर के बिछुए ले आओ,
लाल महावर लगा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
हो जरा डमरू बजा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
आने वाली आने वाली आने वाली है....

कोई गौरा की साड़ी ले आओ कोई गौरा की लहंगा ले आओ,
लाल चुनरी उढा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
हो जरा डमरू बजा दो भोले जी गौरा मैया आने वाली है,
आने वाली आने वाली आने वाली है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (513 downloads)