सावन का महीना और भोले का दरबार

सावन का महीना और भोले का दरबार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

देवो में देव बड़ा, शिव हैं निराला ,
देवो की खातिर पी गया, विष का प्याला ,

देवो में देव बड़ा, शिव हैं निराला ,
देवो की खातिर पी गया, विष का प्याला ,

पीकर विष का प्याला , शिव ने बचा लिया संसार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

सावन का महीना और भोले का दरबार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

तीस दिनों का हैं ये , सावन का महीना ,
तीस दिनों तक हमें , शिव की भक्ति करना ,

तीस दिनों का हैं ये , सावन का महीना ,
तीस दिनों तक हमें , शिव की भक्ति करना ,

शिव की भक्ति से ही , होगा बेड़ा पार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

सावन का महीना और भोले का दरबार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

जल का लोटा भर के , शिव को चढ़ाओ,
शिव की भक्ति में , मन को लगाओ ,

जल का लोटा भर के , शिव को चढ़ाओ ,
शिव की भक्ति में , मन को लगाओ ,

बेलपत्र और चन्दन से, करो शिव का श्रृंगार,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

सावन का महीना और भोले का दरबार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

जो भी करेगा बाबा, शिव की भक्ति ,
उसको मिलेगी ,भवसागर से मुक्ति ,

जो भी करेगा बाबा, शिव की भक्ति ,
उसको मिलेगी ,भवसागर से मुक्ति ,

कर लो अपनी नय्या , भव से तुम पार,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

सावन का महीना और भोले का दरबार ,
कर लो शिव की भक्ति ,
कर लो शिव की जय जयकार,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore

श्रेणी
download bhajan lyrics (11 downloads)