ॐ नमः शिवाय जो बोलेगा

हर हर भोले हर हर भोले.....-3
नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय बोल.....-2

ॐ नमः शिवाय जो बोलेगा,
वो प्यार पायेगा शिव भोले का,
हो शिव के जैसा और कोई ना दाता,
नमः शिवाय नमः शिवाय बोलो,
नमः शिवाय बोल नमः शिवाय,
नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय बोल......-2

ॐ नमः शिवाय जो गायेंगे,
मन चाहा फल वो पा जाएंगे,
ओ शिव के दर से कोई ना खाली जाता,
नमः शिवाय नमः शिवाय बोलो,
नमः शिवाय बोल नमः शिवाय,
नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय बोल।

जो शिव की धुन में खो जाते,
शिव उनपे दयालु हो जाते.....-2
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
जो शिव का चिंतन करते है,
शिव उनकी चिंता हर्ते है,
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय जो बोलेगा,
वो प्यार पायेगा शिव भोले का,
हो शिव के जैसा और कोई ना दाता,
नमः शिवाय नमः शिवाय बोलो,
नमः शिवाय बोलो नमः शिवाय।

शिव ही पालक सृष्टि के है,
शिव संचालक सृष्टि के है.....-2
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
शिव नाम की माला जो जपते,
शिव सिद्ध मनोरथ है करते,
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय जो गायेंगे,
मन चाहा फल वो पा जाएंगे,
ओ शिव के दर से कोई ना खाली जाता,
नमः शिवाय बोल नमः शिवाय.....-2

नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय बोल......-10
श्रेणी
download bhajan lyrics (441 downloads)