कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे

मैं तो फस गयी मकड़ी के जाल मे कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे....

मेरे घर में सास ससुर है,
मैं तो फस गयी इनके चरणों में कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे,
मैं तो फस गयी मकड़ी के जाल मे कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे.....

मेरी घर में जेठ जेठानी,
मेरी घर में देवर देवरानी,
मैं तो फस गयी हिस्सा बाटने में कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे,
मैं तो फस गयी मकड़ी के जाल मे कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे....

मेरे घर में नंदरानी,
मैं तो फस गयी सेवा करने में कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे,
मैं तो फस गयी मकड़ी के जाल मे कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे.....

मेरे घर में पति देवता,
मैं तो फस गयी सौतन के चक्कर में कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे,
मैं तो फस गयी मकड़ी के जाल मे कैसे आऊं भोले तेरे मंदिर मे....
श्रेणी
download bhajan lyrics (412 downloads)