लडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपाल

लडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपाल,
करता कमाल प्यारा लडडू गोपाल,
जो कोई इनको घर में ले आए,
बच्चों जैसे लाड लड़ाए,
उनका रखता ख्याल प्यारा लडडू गोपाल,
लडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपाल...........

जो कोई इनको झुला झुलाए,
माखन मिश्री भोग लगाए,
उन पे होता दयाल प्यारा लडडू गोपाल,
लडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपाल...........

जो कोई बांझन दर पे आए,
बच्चे की अरदास लगाए,
उसका बन जाए लाल प्यारा लडडू गोपाल,
लडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपाल...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (386 downloads)