वृन्दावन बोले मोर

वृंदावन बोले मोर
============
वृंदावन, बोले मोर, हो जी मोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी ll
गोकुल में, शोर भयो भारी* ll
वृंदावन,,, जय हो lll बोले मोर,
हो जी मोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी ll

उड़-उड़ मोर, कदम्ब पर बैठे l
उड़-उड़ मोर, "कदम्ब पर बैठे*" l
और बैठे हैं ll, पँख मरोड़, हो मरोड़,
गोकुल में, शोर भयो भारी,,,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर,,,,,,,,,F

टप टप टप टप, पैज़ गिरत है l
टप टप टप टप, "पैज़ गिरत है*" l ( जी )
और बीने ll, नवल किशोर, हो किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,,,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर,,,,,,,,,F

इन पैज़न को, मुकुट बनो है l
इन पैज़न को, "मुकुट बनो है*" l ( जी )
या हे पहने ll, नंद किशोर, हो किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,,,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर,,,,,,,,,F

धन धन है, हे मात यशोद्धा l
धन धन है, "हे मात यशोद्धा*" l ( जी )
या ने जाया ll, नंदकिशोर, हो किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,,,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर,,,,,,,,,F

धन धन है ये, व्रज की नगरी l
धन धन है ये, "व्रज की नगरी*" l ( जी )
यहॉं खेले ll, युगल किशोर, हां किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,,,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (543 downloads)