माता है गौरा पिता है महेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश....
तेज तुम्हारा चम चम चमके,
हे गणराजा दम दम दमके,
जैसे गगन में चमके दिनेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश....
हे सुखदायक विघ्न हरईया,
हे गणनायक विघ्न हरईया,
मेरे भी स्वामी काटो कलेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश.....
पाप भर से धरती उवारों,
हे लंबोदर पृथ्वी उवारो,
अर्जी लगा रहे तुमसे यह शेष,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश.....