कलुआ इक्लो ही बिहाने आयो

कलुआ इक्लो ही बीहाने आयो,
परिवार संग नहीं लायो,
छलिया इक्लो ही बिहाने आयो,
परिवार संग नहीं लायो....

हो तेरी मैया जेलन में करें बिछईया,
अरे वाने वही पै लाला जायो,
परिवार संग नहीं लायो,
कलुआ इक्लो ही बीहाने आयो....

कान्हा तेरी बुआ देवों संग खेले जुआ,
अरे वाने कुंवारी ने लाला जायो,
वाको नाम करण धरवायो,
कलुआ इक्लो ही बीहाने आयो....

कान्हा तेरी बहना अर्जुन संग लड़ गए नैना,
अरे तने अपने ही रथ से भगायो,
परिवार संग नहीं लायो,
कलुआ इक्लो ही बीहाने आयो....

कान्हा तेरी भाभी वह तो पांच पति की नारी,
अरे वा ने महाभारत करवायो,
परिवार संग नहीं लाया,
कलुआ इक्लो ही बीहाने आयो....
श्रेणी
download bhajan lyrics (381 downloads)