मैं तो माला माल हो गया

तूने इतना दिया बनवारी ओ बांके बिहारी,
मैं तो माला माल हो गया,

एक मैं हु कभी शुक्रिया न किया,
एक तुम हो जो रहमत किये जा रहे,
तूने रहम किया बनवारी ओ बांके बिहारी,
मैं तो माला माल हो गया.........

मैं खता पे खता कर रहा,
एक तुम हो जो माफ़ी दिए जा रहे,
तुम्हे मान लिया बनवारी ओ बांके बिहारी,
मैं तो माला माल हो गया.........

एक मैं हु सदा मांगता ही रहा,
एक तुम हो जो माँगा दिए जा रहे हो,
तूने सब कुछ दिया बनवारी ओ बांके बिहारी,
मैं तो माला माल हो गया....

मेरे बांके बिहारी जय ही तिहारी,
बरसाने वाली जय हो तिहारी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1130 downloads)