तेरी श्याम मुरलियां लुट गई

आँखों से आँखों को देखा आंख लगी मेरी कान्हा से
सुन ने को मेरी मीठी मुरलिया भाग चली बरसाना से
तेरी श्याम मुरलियां लुट गई
मन डोर हाथ से छुट गई,
तेरी श्याम मुरलियां लुट गई

देख के मुझको हाए कन्हियाँ पेड़ पर क्यों चड गया
बंसी भजा दे धुन में नचा दे जिद पे काहे अड़ गया
तेरी राधा प्यारी रूठ गई तेरी राधा प्यारी रूठ गई
तेरी श्याम मुरलियां लुट गई तेरी श्याम मुरलिया लुट गई

रूठ न राधा मेरी दीवानी तेरा कान्हा आ गया
तेरे बिन तेरा श्याम है आधा दिल मेरा गबरा गया
तेरे प्रेम ताल में डूब गई तेरे प्रेम ताल में डूब गई
तेरी श्याम मुरलियां लुट गई तेरी श्याम मुरलिया लुट गई
श्रेणी
download bhajan lyrics (650 downloads)