सवेरा सवेरा जब हो मेरे करतार

सवेरा,सवेरा जब हो, मेरे करतार,
करू में तेरी जय जयकार, शम्बू तेरी जय जयकार,

जय जयकार करू तो शिव जी मन मेरा जग जाये,
तन पवन करने को जाऊ गंगा की जल दार,
करू मैं तेरी जय जयकार......

तन पावन कर जल से ख़त भर तेरे मंदिर आऊ,
पूजन अरचन करू आरती प्रभु तेरे दरबार,
करू मैं तेरी जय जयकार......

भगती पूर्वक शिव पूजन हो शांति मन में पाऊ,
मेरे सकल काम हो पुरे दिखे शिव माये संसार,
करू मैं तेरी जय जयकार......
download bhajan lyrics (1199 downloads)