चल कावड़ उठा ले बोल बम बम

चल कावड़ उठा ले बोल बम बम बम,
चल शिव को मन ले बोल बम बम बम,
चल कावड़ उठा ले चल शिव को मन ले,
तेरे मिट जायेंगे ग़म,
बम बम बम भोले,
चल कावड़ उठा ले.......

हरिद्वार की हर पौढ़ी से भर गंगा जल लाएंगे
महाशिव की रात बाबा भोले को चढ़ाएंगे,
जैकारे लगाएंगे हम बम बम बम,
बम बम बम भोले,
चल कावड़ उठा ले.......

भांग धतूरा बेल पत्र बाबा भोले को प्यारे,
सर्प गले में महादेव के नंदी जी हैं प्यारे,
रंग जा कावड़िया तू शिव के रंग,
बम बम बम भोले,
चल कावड़ उठा ले.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (457 downloads)