जब माँ से प्यार हो जायेगा

तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम माँ को भूल ना पाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा....

झण्डेवाली के मन्दिर ईक बार तो जाकर देखो,
ईक बार तो जाकर देखो, ईक बार तो जा कर देखो,
भोली मुस्कान है माँ की नजरे तो मिला कर देखो,
नजरे तो मिला कर देखो, नजरे तो मिला कर देखो,
जाओगे लौट ना पाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा....

शक्तिशाली है मैया हम दीन हीन है प्राणी,
हम दीन हीन है प्राणी, माँ हम दीन हीन है प्राणी,
सबकी चिन्ता माँ तुझको चिन्ता हरती महारानी,
चिन्ता हरती महारानी, चिन्ता हरती महारानी,
जो चाहो वो पाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा....

हमने तो अपना सब कुछ माँ तुझपे छोड़ दिया है,
माँ तुझपे छोड़ दिया है माँ तुझपे छोड़ दिया है,
माँ शेरोवाली से हमने अब से नाता जोड़ लिया है,
अब से नाता जोड़ लिया है, अब से नाता जोड़ लिया है,
मेरे कैसे हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा....

अपनी तो एक ही मजिंल बस अब तो यही ठिकाना है,
बस अब तो यही ठिकाना है, बस अब तो यही ठिकाना है,
माँ के चरणो मे जीना माँ के चरणो मे मर जाना है,
माँ के चरणो मे जीना, माँ के चरणो मे मर जाना है,
तुम माँ को भूल ना पाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा,
तुम दीवाने हो जाओगे जब माँ से प्यार हो जायेगा.......
download bhajan lyrics (391 downloads)