श्याम मुरली वाले सुनो हम तेरे दीवाने है

श्याम मुरली वाले सुनो हम तेरे दीवाने है,
मेरे प्यारे मोहन सुनो हम तेरे दीवाने है....

सावली सूरत तेरी दिल में बसाई है,
तस्वीर तेरी श्याम अरमानो से सजाई है,
देखा तेरा जलवा अब रीत पुरानी है,
श्याम मुरली वाले......

जिनको सहारा तेरा भव सागर तर जाते है,
विनती और सेवा तेरी दर्शन पा जाते है,
जितने भी वादे किये वो निभाने वाले है,
श्याम मुरली वाले......

भगती निराली तेरी बड़ी किस्मत से मिलती है,
सांवरिया को जब देखु बड़ी प्यारी निकलती है,
श्याम अपने प्रेमी को दर्श दिखाते है,
श्याम मुरली वाले......
श्रेणी
download bhajan lyrics (315 downloads)