कन्हिया कन्हिया पुकारा करेंगे

कन्हिया कन्हिया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुज़ारा करेंगे ।

अगर रूठ जायेंगे हम से बिहारी,
चरण पड़ उनको मनाया करेंगे ।

बनायेंगे ह्रदय में हम प्रेम मंदिर ।
प्रेम के झूले पे झुलाया करेंगे ॥

उन्होंने छुडाए थे गज के वो बंधन ।
वोही मेरे बंधन छुड़ाया करेंगे ॥

उन्हें प्रेम डोरी से हम बाँध लेंगे ।
फिर कैसे वो भाग जाया करेंगे ॥

कभी तो मिलेंगे वो बांके बिहारी ।
उनके चरण चित्त बसाया करेंगे ॥
download bhajan lyrics (2359 downloads)