तेरी जय हो भवानी शेरावाली

तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
हो तेरी जय शिव रानी शेरावाली,
हो तेरी जय शिव रानी शेरावाली,
जय हो जय हो जय हो जय हो,
जय हो जय हो माता दी......

जय माता जय माता जय माता,
तेरी ज्योत अमर है शेरावाली,
तेरी ज्योत अमर है शेरावाली,
तेरी ज्योत अमर है शेरावाली,
तेरी सब पे मेहर है शेरावाली,
तेरी सब पे मेहर है शेरावाली.....

तेरी ज्योत अमर है शेरावाली,
तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
जय हो जय हो माता दी…..

जय माता जय माता जय माता,
तेरा ऊँचा भवन है शेरावाली,
तेरा ऊँचा भवन है शेरावाली,
जिसे चूमे गगन है शेरावाली……

तेरी ज्योत अमर है शेरावाली,
तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
जय हो जय हो जय हो जय हो,
जय हो जय हो जय हो माता दी……

जय माता जय माता तू है आदि शक्ति शेरावाली,
तू है आदि शक्ति शेरावाली,
भाये तेरी भक्ति शेरावाली,
तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
जय हो जय हो जय हो जय हो,
जय हो जय हो जय हो माता दी……

जय माता जय माता मैं हूँ तेरी जोगन शेरावाली,
तेरे दर की पुजारन शेरावाली,
तेरे दर की पुजारन शेरावाली,
तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
जय हो जय हो जय हो जय हो,
जय हो जय हो जय हो माता दी………

तेरी शान निराली शेरावाली,
तू है जग रखवाली शेरावाली,
तेरी जय हो भवानी शेरावाली,
जय हो जय हो जय हो जय हो,
जय हो जय हो जय हो माता दी……
download bhajan lyrics (309 downloads)