बाबा को आज बुलाया है

ओ मैंने बाबा को,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा,
तुम भी आना,
हो तुम भी आना,
मेरे घर में,
तमाशा होगा,
वो आता होगा,
वो आता होगा,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा.....

ओ खाटू का वो तो राजा है,
हारे का सहारा,
ओ खाटू का वो तो राजा है,
हारे का सहारा,
हो मैंने कितना,
हो मैंने कितना,
अर्ज कराया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा.....

मैंने लीले को मैंने देखा आज,
जिस पे श्याम मतवाला,
ओ मैंने छप्पन भोग,
मैंने छप्पन भोग बनाया है,
वो खाता होगा,
वो खाता होगा,
वो तो आता होगा,
वो आता होगा,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा......

ओ मौत आती है तो आ जाए,
कोई गम ही नहीं,
मौत आती है तो आ जाए,
कोई गम ही नहीं,
हाँ वो तो आएगा,
और खुशियां भी लाता होगा,
वो आता होगा, वो आता होगा,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा......

ओ ग्यारस का दिन है सुहाना,
श्याम का दर्शन पाना,
ओ हंस ने है शीश,
ओ हंस ने है शीश झुकाया,
भक्त गाता होगा, वो आता होगा,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा…….

ओ मैंने बाबा को,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा,
तुम भी आना,
हो तुम भी आना,
मेरे घर में,
तमाशा होगा,
वो आता होगा,
वो आता होगा,
मैंने बाबा को,
आज बुलाया है,
वो आता होगा,
वो आता होगा......
download bhajan lyrics (348 downloads)