गुरु बिन मिले न हमको ज्ञान

गुरु बिन मिले न हमको ज्ञान,जहा में युही बटक ते है,

भगती मार्ग गुरु बतावे,सच्चे मार्ग को दरशावे,
तुम करते गुरु का ध्यान, जहा में युही भटक ते है,
गुरु बिन मिले न हमको ज्ञान......

निरखा जीवन तू क्यों खोवे,पीछे मुंड पकड़ के रोवे,
लगा गुरु की सेवा का ध्यान,जहा में युही भटक ते है,
गुरु बिन मिले न हमको ज्ञान......

गुरु बना के भगती कर ले,संकट तेरा वो सब हर ले,
उनकी लीला बड़ी महान,जहा में युही भटक ते है,
गुरु बिन मिले न हमको ज्ञान......

नवाब सैन तू ध्यान में धर ले,गुरु प्रेम का सुमरण कर ले,
हमे गुरु से काम जहा में युही भटक ते है,
गुरु बिन मिले न हमको ज्ञान......
download bhajan lyrics (1012 downloads)