मैशअप श्याम का

मेरे बांके बिहारी लाल मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी,
नजर तोहे लग जाएगी ,
मेरे बांके बिहारी लाल मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी,
नजर तोहे लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल.......

बांके बिहारी की देख छटा देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा,
बांके बिहारी की देख छटा देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा,
लटा पटा हाय लटा पटा,
लटा पटा मोहन लटा पटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा........

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने,
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने,
यह मैं जानू या वो जाने यह मैं जानू या वो जाने,
छलिया से छलिया से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने,
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने.......

दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी,
दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी,
छलिया की दीवानी बन जाउंगी,
छलिया की दीवानी बन जाउंगी,
दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी,
छलिया की दीवानी बन जाउंगी,
छलिया की दीवानी बन जाउंगी.........

लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी,
लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,
लागी लागी लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी,
लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी…….
श्रेणी
download bhajan lyrics (435 downloads)