कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया

चंदा भी देख शरमाया,
कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया,
किसने सजाया तुम्हे किसने सजाया,
चंदा भी देख शरमाया,
कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया.....

नजर आज तुझे लग ना जाए,
रूप तेरा मेरे मन को भाए,
मन मेरा घबराया,
कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया......

दिल पे मेरे कर गई टोना,
देख के तेरा मुखड़ा सोना,
नशा तेरा हम पे छाया,
कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया......

देख के तुझको हुई दीवानी,
दुनियां ने मेरी जानी कहानी,
तेरे प्यार ने मुझे नचाया,
कान्हा जी तुम्हे किसने सजाया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (433 downloads)