मन नाच राधा राधा केह के

मन नाच नाच नाच राधे राधे कह के,
मन नाच नाच नाच कृष्णा कृष्णा कह के,

मन नाच नाच कर कृष्ण मना ले,
कृष्ण मना ले संग राधा भी रिजा ले,
प्रेम रंग रंग रंग मन घुंगरू बन्दाले,
मन नाच नाच नाच ........

राधा मन बन संग नाच बसे उसके,
और कोई दिखे नही प्रेम मन बसके,
बंधन सारे टूट जाये प्रिये संग मिल के,
मन नाच नाच ........

ये तो कभी सोच मत कृष्ण नही तेरे,
वो तो बेठे मन मंदिर में डाले हुए डेरे,
प्रेम वाली धुन सुन मन को लगा के,
मन नाच नाच नाच........


हर पल नाम श्याम कह रल मिल के,
कर गुण गान जीबा रख न सिल्क्ले ,
तन मन कर बस अर्पण उसके,
मन नाच नाच नाच .........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1017 downloads)