गाओ तो राधे श्याम जी

गाओ तो राधे श्याम जी,
सुनो तो राधे श्याम जी,
गाओ तो राधे श्याम जी,
हरे रामा हरे रामा हरे रामा हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा,

मन मन्दिर में नाम वसा ले भूल के दुनिया श्याम को पा ले,
गाओ तो राधे श्याम जी ,
सुनो तो राधे श्याम जी,

ये तन मन सब कुछ मिट जाए धन दौलत कोई काम ना आये,
गाओ तो राधे श्याम जी ,
सुनो तो राधे श्याम जी,

इक नाम है सबसे प्यारा जपे कन्हियाँ को जग सारा,
गाओ तो राधे श्याम जी ,
सुनो तो राधे श्याम जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (775 downloads)