भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
तुमको पाया तो ये निखार आया
tumko paya to ye nikhar aaya
तुमको पाया,
तो ये निखार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया……..
ना ही नरसी,
ना ही सुदामा मैं,
फिर भी क्यों बन के,
तू मेरा यार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया……..
गलतियो का,
मैं एक पुलिंदा हूँ,
फिर भी क्यों तुझको,
मुझपे प्यार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया……..
अब तो एक बात,
मेरे आई समझ,
तू मिला उसको,
जो भी हार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया……..
'श्याम'को डर,
नही है पतझड़ से,
बनके जीवन में,
तू बहार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया……..
तुमको पाया,
तो ये निखार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया……..
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(415 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
प्रीतम बोलो कब आओगे
बेश बदल कर नारी बन कर
दिल ला लिया दिल ला लिया
मेरी सांसों में गोपाल जपूं श्री राधे राधे
नैना बरसे दरस को तरसे
दिखा दो सावरी सूरत
लठ बरसेगी बरसेगा रंग रसिया होरी में
मेरा नाम है सुदामा
तकदीर मुझे ले चल श्रीनाथ की नगरी में
झूला झूले कन्हियाँ झूला झूले
कल सपने में आए थे
दुःख हरो द्वारिका नाथ शरण मैं तेरी
कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार
कान्हा जी मोहें चाकर आप बना लो
दस श्यामा तेरे ते की वारां
घुँघरवाले बाल तेरी ठोड़ी में हीरा लाल