मेरे श्याम दा स्नेहा नहीं आया

मेरे श्याम दा स्नेहा नहीं आया,
कि लोका दिया औण चिट्ठियाँ,
श्याम ने मैनू ना बुलाया
कि लोका दिया औण चिट्ठियाँ.....

चढ कोठे ते काग ऊडावा,
ऊड कावा तैंनू चूरीया पावा,
मैं तक्का श्याम दीया राहा,
कि लोका दिया औण चिट्ठियाँ.....

जांदी वारी श्याम मैंनू ईको गल्ल कह गया,
आवागां जरुर ईको पल विच कह गया,
एक साल बीतन नू आया,
कि लोका दिया औण चिट्ठियाँ.....

श्याम मेरा मैं श्याम दी दीवानी,
ओ ता मेरा दिलवर जानी,
मैं ता अपना आप लुटाया,
कि लोका दिया औण चिट्ठियाँ.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (363 downloads)