जय जय गिरिजा के नंदन

जय जय जय गिरिजा के नंदन,
प्रथम पूज्य तुमको अभिनंदन,
स्वीकारो प्रणाम प्रभु जी,
सुन लो विनती आज हमारी,
हे गणपति गणराज देवा,
हे गणपति गणराज…..

भक्त जनों के तुम हितकारी,
मोदक प्रिये चारभुजा धारी,
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
सिद्धिविनायक महाराज,
हे गणपति गणराज देवा हे गणपति गणराज……

सबसे पहले तुझको मनाऊं,
तेरे चरणों में शीश झुकाऊं,
मंगल मूर्ति नाम तुम्हारा,
मंगल करते तुम सब काज,
हे गणपति गणराज देवा हे गणपति गणराज……
श्रेणी
download bhajan lyrics (402 downloads)