अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा

अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा,
अजब होली खेलें गजब होली खेलें......

अबीर गुलाल के थाल भरे है,
थाल भरे है थाल भरे है,
भस्मी की होली खेले हमारे भोले बाबा,
अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा.....

ढोलक बाजे मंजीरा बाजे,
जीरा बाजे जीरा बाजे,
डमरू को लेके नाचे हमारे भोले बाबा,
अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा.....

मोदक लड्डू के थाल भरे है,
पापड़ गुजिया के थाले भरे है,
धतूरा पाइक नाचे हमारे भोले बाबा,
अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा......

कोई पहने साडी कोई धोती कुर्ती,
कोई धोती कुर्ती हाँ कोई धोती कुर्ती,
बाघम्बर ओढ़े नाचे हमारे भोले बाबा,
अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा…..

झूम झूम नर नारी नाचे,
नारी नाचे नर नारी नाचे,
भूतो के संग नाचे हमारे भोले बाबा,
अजब होली खेलें हमारे भोले बाबा…..

श्रेणी
download bhajan lyrics (714 downloads)