बाबा मेरे साथ साथ चलते है

राजा जी महाराजा जी
मेरे बाबा
राजा जी महाराजा जी………

नाम लेते ही काम बनते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं.....

दूर है मेरी मंजिल आए ना कोई मुश्किल,
आपकी कृपा से मेरा काम चल रहा,
कोई भी परेशानी अब ना रोक पाएगी,
बेटा बाबा आपकी छाया में पल रहा,
किस्मते पल में ही बदलते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं……..

घर से निकल आया हूं कावड़ जल में लाया हूं,
नाम तेरा लेके तेरी राह चल दिया,
नाम तेरा लेता हूं काम मेरा होता है,
मुझको कभी तुमने हारने ही ना दिया,
किस्मते पल में ही बदलते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं……….

जिस गली से गुजरा हूं इज्जते मुझे मिलती,
नाम तेरा लेके मेरे बाबा महाँकाल,
मौत भी मर जाती है जिंदगी तर जाती है,
दर पे बुलाते हैं जिसे बाबा महाँकाल,
मुश्किलें सारी ही हल करते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं…....

राजा जी महाराजा जी
मेरे बाबा
राजा जी महाराजा जी
मेरे बाबा
राजा जी महाराजा जी……
श्रेणी
download bhajan lyrics (367 downloads)