दीवानी शिव के नाम की

दीवानी शिव के नाम की
===================
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
शिव के नाम की, फेरूँ माला*, मेरे मन में, करे उजाला*,  
*पूजा करुँ, शिव धाम की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

पीकर शिव की, भंग का प्याला*, खुल जाए किस्मत, का बंद ताला* ll
वोह तो बाबा*, डंमरू वाला*, सुनता हर, इंसान की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

ॐ नमो शिव, जो भी बोले*, बम बम भोले, बम बम भोले* ll
वोह प्राणी*, कदे न डोले*, मेहर रहे, भगवान की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

तीन लोक के, अन्तर्यामी*, माँ गौरां के, सिर के स्वामी* ll
सब के मन की*, शिव ने जानी*, कृपा रहे, दयावान की,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

हरमेश करे, शिव की पूजा*, जग गया आस का, दीपक बूझा* ll
अमरनाथ है*, एक अजूबा*, आसमान है जानकी,,,
दीवानी शिव के, नाम की, दीवानी शिव के, नाम की ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल  
श्रेणी
download bhajan lyrics (289 downloads)