बालाजी विराजे बागेश्वर धाम

अरे बालाजी बबराजे है बागेश्वर धाम,
बजरंग बली को करलो सब प्रणाम………

बागेश्वर धाम, बागेश्वर धाम,
बालाजी बबराजे बागेश्वर धाम,
कर लो पूरे काम, कर लो पूरे काम,
आके यहााँ बागेश्वर धाम……

प्रगटे यहां है बजरंग बली,
संकट मोचन बीर हनुमान,
पूरी होगी मनोकामना,
जो चचत मन से करे ध्यान,
यहां पर हनुमत हैसजीवन,
समर जाये सब बबगड़े काम,
बालाजी बबराजे बागेश्वर धाम….

भगतो को यहााँ लगा है ताता,
सब यहां का करते गुणगान ,
रोगी को ननरोगी बनाये,
ऐसे हैंजय जय जय हनुमान,
कोई खाली हाथ न जाबे,
हर कोई का बनता यहां काम………
download bhajan lyrics (314 downloads)