तुम आइयो कालका मैया

अंगना में बाघ लगा दूंगी मेरी अईयो कालका मैया………

एक पेड़ वामें कपास को लगाऊंगी,
मैया तेरी ज्योत बनाऊंगी तुम अईयो कालका मैया………….

एक पेड़ बामें नींबू का लगाऊंगी,
मैया तेरा हार बनाऊंगी तुम अईयो कालका मैया….

एक पेड़ वामें लॉगन को लगाऊंगी,
मैया तेरी ज्योत पर चढ़ा आऊंगी तुम अईयो कालका मैया…….

एक पेड़ वामें मरूवे को लगाऊंगी,
मैया तेरो खप्पर भ्रामरी तुम अईयो कालका मैया…….

एक पेड़ पर झूला डलाऊगी,
लांगुर से झूठा दिलाऊगी तुम की इसयो कालका मैया………
download bhajan lyrics (326 downloads)