हो जाओ तैयार प्रजापति

हो जावो तैयार प्रजापति , हो जाओ तैयार -॥
अर्पित कर लो तन मन धन, समाज सेवा में लगा दो मन,
अगर समाज के काम न आवे, तो जीवन बेकार -॥

युवा शक्ति में जोश भरो , समाज को तुम एक करो,
रूढ़िवादिता छोड़ के तुम , रखो मधुर व्यवहार॥

माता पिता का करो सम्मान ,बेटी पढ़ाई का रख लो ध्यान,
बाल विवाह को बंद करो तो,  हो जावे सुधार ॥

सोचने का समय गया , उठो लिखो इतिहास नया,
नुकता नागा नशा खोरी का, कर दीज्यो त्याग ॥

श्री यादे का सुमिरन करो , समाज सेवा में नाम करो,
सगला हिल मिल साथे चालो , हो जावे उद्धार॥

सांवर प्रजापति बात कही , इसमें कोई झूठ नही,
गांव बरसनी ओम प्रजापति, राजू जी सोडार॥

प्रजापति म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा (राज.) 89479-15979
श्रेणी
download bhajan lyrics (993 downloads)