झुंझुनू में प्यारा पंच देव दरबार है

झुंझुनू में प्यारा पंच देव दरबार है,
सारी दुनिया में इसकी जय जैकार है,
झुंझुनू में प्यारा पंच देव दरबार है,

इक वार आ दर्श करे जो हो जाए मतवाला,
बाबा गंगा राम जी का धाम बड़ा है निराला,
भगति और चाह तपस्या का ये धाम है,
सारी दुनिया में इसकी जय जैकार है,

भक्त श्रोमणि देवकी नंदन तेरा ही गुण गाये,
माता अशी श्री चरणों में हर दम शीश झुकाये,
सुन कर के परचा आते यह नर नार है
सारी दुनिया में इसकी जय जैकार है,

राजा कहता संकट भी मेरे बाबा से गबराते,
उनके शरण में रहते जो भी हर दम मौज उड़ाते,
मिलता है आनदं जो भी जपता नाम है,
सारी दुनिया में इसकी जय जैकार है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (863 downloads)