श्री बागेश्वर धाम की जय बोलो

जय श्री राम

जय श्री हनुमान, जय श्री बागेश्वर,
जय बोलो, जय बोलो, जय बोलो,
श्री बागेश्वर धाम की जय बोलो.....

हनुमान जी महाराज, श्री बालाजी सरकार,
धीरेन्द्र जी के हाथों, करते सबका उद्धार,
देव भूमि सा लगे, ये दिव्य दरबार,
जय बोलो, जय बोलो, जय बोलो,
श्री बागेश्वर धाम की जय बोलो......

द्वापर - सत युग में स्वयं, भगवान ने बचाया,
कलयुग मे भार  भक्तों का, हनुमान ने उठाया,
धीरेन्द्र जी को संकट... मोचन,
सकट मोचन ने बनाया,
जय बोलो, जय बोलो, जय बोलो,
श्री बागेश्वर धाम की जय बोलो....

नामुमकिन, मुमकिन हो जाये, कृपावंत बागेश्वर,
भागे रोग, दोष, बाधा, फटकारे जब बागेश्वर,
रहे सनातन अजर अमर, हुंकार भरे बगेश्वर,
जय बोलो, जय बोलो, जय बोलो,
श्री बागेश्वर धाम की जय बोलो......

download bhajan lyrics (612 downloads)