भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण
man bhool mat jayiyo radha rani ke charan
मन भूल मत जइयो,
राधा रानी के चरण,
राधा रानी के चरण,
महारानी के चरण,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण…….
राधा राधा रटत ही,
सब व्याधा मिट जाए,
कोटि जनम की आपदा,
कोटि जनम की आपदा,
नाम लेत मिट जाए,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण…….
राधे तू बड़ भागिनी,
कौन तपस्या किन,
तीन लोक के है जो स्वामी,
तीन लोक के है जो स्वामी,
वो तेरे आधीन,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण…….
वृन्दावन के वृक्ष का,
मरम ना जाने कोई,
डार डार और पात पात पे,
डार डार और पात पात पे,
राधे राधे होए,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण…….
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(980 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
कन्हईया की धुन में
मुझको यकीन है आएगा
मेलो आयो श्याम को खेलो महरे सांवरो
याद करता हूँ तुमको कन्हैया
चलो चलो रे श्याम के द्वार होली खेलेगे
दुल्हन बनी है तुलसा
मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो
आओ श्यामा सुंदर श्याम
तू ही है मेरा साथी साथी जीवन साथी इक तू ही मेरा हम दम
मीरा जोगन हो गई रे कन्हैया तेरी भक्ति में
वृषभानु की लली से,वो ज़ाम मिल गया है
श्यामा दिल मेरा बस गया
पाती लेके आये ऊधो , ले संदेश पधारे ऊधो, सावरिया नहीं आये ।
ये जो मेहका मेहका सरूर है
साँवरे किस्मत का मारा हूँ
मेरे हारा वालेया सुन सजना