मुझे ऐसी लग्न तू लगा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ

मुझे ऐसी लग्न तू लगा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मईया ऐसी लग्न तू लगा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मै तेरे बिना पल ना रहूँ, मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
दिल में प्यार वाला दीप जगा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगा दे....

दिल करता है दिल मे बसा लुं तुम्हे,
अपनी आखों में मैया छुपा लुं तुम्हे,
मेरे मन का अंधेरा मिटा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगा दे....

जैसे जल बिना मछली पल ना जीऐ,
ऐसे तड़पूं मैं घड़ी घड़ी तेरे लिए,
मजा प्रेम वाला ऐसा चखा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगादे....

तेरे चरणों की धूल में मैं मिल जाऊं,
अब आशा यहीं हैं कहीं दूर ना जाऊं,
ऐसा भक्ति का रंग चढ़ा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगादे......

तूने अपना बनाया मैने कुछ ना कहा,
ला के दर पे बिठाया मैंने कुछ ना कहा,
अब ऐसी झलक दिखलादे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगादे.......

दिल ये तेरी ही यादों धड़का में करे,
और ये धक-धक ना कहकर माँ माँ करे,
मैया अपने मे मुझको मिला ले मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगादे....

लाखों जिनकी कृपा से भवसागर तरे,
धूल जिनकी से सुख मुझको सारे मिले,
उन चरणों मे मुझको लगा दे मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लग्न तू लगादे......

मै तेरे बिना पल ना रहूँ मुझे ऐसी लग्न तू लगादे,
मै तेरे बिना पल ना रहूँ दिल में प्यार वाला दीप जगादे,
मै तेरे बिना पल ना रहूँ मै तेरे बिना पल ना रहूँ,
मै तेरे बिना पल ना रहूँ मै तेरे बिना पल ना रहूँ.....
download bhajan lyrics (380 downloads)